चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,19 जून को होगी
नई-दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लद्दाख में भारत और चीनी सैनिक झड़प पर आखिरकार प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान आ गया है। इसमें बताया गया कि 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सर्वदलीय बैठक करेंगे, इसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। मीटिंग में भारत-चीन बॉर्डर की ताजा स्थिति पर चर्चा होगी।प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में बताया गया कि यह बैठक 19 जून को शाम पांच बजे होगी। यह सर्वदलीय बैठक कोरोना वायरस महामारी की वजह से वर्चुअल ही होगी। हालांकि मीटिंग में किस-किस पार्टी को बुलाया जाएगा, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है।इसके पूर्व भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई।जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अतिरिक्त चीफ ऑफ डिफेंस आर्मी विपिन रावत,तीनों सेना के अधिकारी समेत रक्षा विशेषज्ञ भी शामिल हुए।इस उच्चस्तरीय बैठक में चीन से निपटने के लिए रणनीतिक चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि भारत सरकार इस मुद्दे पर चीन के खिलाफ बड़ी सामरिक तथा कूटनीतिक कार्रवाई करने की तैयारी में है।सीमा पर नियंत्रण बनाए रखने की दिशा में भी उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा हुई।