November 22, 2024

नंदकिशोर यादव के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर प्रभाकर मिश्र ने दी बधाई, बोले- राजनीति में शुचिता के प्रतीक हैं नंदकिशोर

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा की नंदकिशोर यादव प्रदेश की राजनीति में शुचिता के प्रतीक हैं। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनने से आसन की गरिमा बढ़ेगी और बिहार विधानसभा के गौरवपूर्ण इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा। मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि श्री यादव को विधायी राजनीति का लंबा अनुभव है। वे सदन की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं। सभी दलों को साथ लेकर सदन के सम्यक संचालन में वे एक नये युग का सूत्रपात करेंगे। भाजपा प्रवक्ता ने आगे बताया कि नंदकिशोर जी का पूरा राजनीतिक जीवन जनसेवा के लिए समर्पित रहा है। 26 अगस्त 1953 को नंदकिशोर यादव का जन्म गुरु की नगरी पटना साहिब में हुआ था। यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। पटना साहिब से ही उनका जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हुआ। इसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य की भूमिका निभाई। 1971 में वे विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य के रूप में उभरकर सामने आए और 1974 में आंदोलन के दौरान जेल भी गए। नंदकिशोर यादव ने पटना नगर निगम के पार्षद से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक की जिम्मेदारी निभाई। वे पटना साहिब से लगातार सात बार से विधायक चुने गए हैं। राज्य सरकार में , पर्यटन, पथ निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री पद का सफर पूरा कर वे आज विधानसभा के महत्वपूर्ण पर आसीन हुए हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed