सम्पत चक के भोगीपुर में 11 हजार विद्युत आपूर्ति तार गायब, बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने थाने दर्ज कराया मामला
पटना। संपतचक नगर परिषद अंतर्गत गोपालपुर थाना मे विघुत आपूर्ति शाखा खेमनीचक के कनीय विघुत अभियंता रवि रंजन के द्वारा भोगीपुर में 11 हजार विद्युत आपूर्ति तार के गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराया है। वही इस मामले मे विघुत विभाग का कहना है कि 3 जनवरी को पेट्रोलिंग के दौरान ये पता चला कि 11 के.वी. पिपरा डेड लाईन भोगीपुर-चकपुल मोड़ पर 2 स्पैन लगभग बिजली तार को भोगीपुर निवासी कान्तेश रंजन सिंह उर्फ पिंकु के आवास के पास से गायब देखा गया। जब बिजली विभाग के द्वारा तार खीचकर पूर्ववत बिजली आपूर्ति की कोशिश की गई तो कांतेश रंजन एवं अन्य के द्वारा कर्मचारियो को काम करने से बलपूर्वक रोक दिया गया। वही इस मामले में IPC के धारा 379/353/34 के तहत बिजली आपूर्ति के लिए ईस्तेमाल किए जाने वाले विभागीय तारो व सामानो की चोरी करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहूचाने का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। वही इस मामले को लेकर गोपालपुर थाना प्रभारी साकेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के सहायक अभियंता द्वारा कान्तेश रंजन सिंह उर्फ पिंकु एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है बिजली विभाग के अधिकारी को भी बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक, कान्तेश रंजन सिंह उर्फ पिंकु पर दबंगई व चोरी के साथ कई अपराधिक मामला पहले से चल रहा है। अभियुक्त महादलित सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट एवं जबरन पेशाब पिलाने के आरोप मे SC/ST एक्ट के तहत एक मामले मे जमानत पर जेल से निकला है।