बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21391 पदों के लिए परीक्षा कल, पहले दिन 6 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
पटना। बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा कल से सूबे में 21 हजार 391 पदों को लेकर पहली लिखित परीक्षा रविवार को होगी। वही दो पालियों में होने वाली इस लिखित परीक्षा में पहले दिन करीब 6 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। बता दे की परीक्षा को लेकर गया छोड़कर प्रदेश के सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जिलाधिकारियों को सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का बायोमीट्रिक हाजरी व फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वही सभी परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किये जायेंगे ताकि अगले चरणों की परीक्षा में उसका मिलान हो सके।
दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचेंगे छात्र
वही प्रथम पाली की लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। वही इसके लिए परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग का समय दोपहर एक बजे है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर के हिसाब से बिठाया जायेगा। परीक्षा OMR शीट पर ली जायेगी। वही बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर बरगलाने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की सलाह दी है। ADG ने बताया कि बीते दो दिनों में मिली ऐसी शिकायतों के आधार पर बेगूसराय, सहरसा व सारण में छापेमारी कर सेटिंग से परीक्षा पास कराने का झांसा देने वाले 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ ही करीब 150 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी बरामद हुई है। छापेमारी लगातार जारी है। उन्होंने आगे कहा कि जिलों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी है। इसमें संलिप्त रहने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जाएगी।