December 16, 2024

मुजफ्फरपुर : डाक पार्सल के कंटेनर 173 कार्टन शराब बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। पुलिस को शक न हो इसलिए अब बिहार डाक पार्सल लिखे कंटेनर से शराब की तस्करी की जा रही है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के मीनापुर के धर्मपुर में ऐसा ही मामला पकड़ा। छापेमारी कर एक कंटेनर जब्त किया, जिसमें बने तहखाने से 173 कार्टन शराब मिली। मौके से चालक सह वाहन मालिक मीनापुर के धर्मपुर के रघुनाथ सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में कई धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली कि ओडिशा नंबर की कंटेनर से शराब की खेप मीनापुर इलाके में पहुंच रही है। चालक के केबिन के पीछे कंटेनर में बनाए गए तहखाने में शराब की कार्टन है। उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी की गई।
वाहन चालक को एक लाख का दिया गया लालच, 50 हज़ार मिला एडवांस
जानकारी के अनुसार, डाक पार्सल लिखे कंटेनर को धर्मपुर के समीप रोका। टीम को लगा कि इसमें डाक का सामान होगा, लेकिन जब तलाशी ली गई तो कंटेनर में तहखाने से शराब जब्त की गई। पुलिस से बचने के लिए लिखवाया डाक पार्सल : पूछताछ में चालक ने बताया कि वह असम से शराब लेकर आया था। इसे मीनापुर में अनलोड करना था। पुलिस से बचने के लिए कंटेनर पर डाक पार्सल लिखवाया था। चालक ने मीनापुर व अहियापुर में सक्रिय एक दर्जन से अधिक शराब धंधेबाजों के नाम व ठिकाने के बारे में बताया है। इसके अलावा असम के भी कई धंधेबाजों के बारे में जानकारी दी। चालक के मोबाइल का काल डिटेल्स निकाला जा रहा है। वही चालक ने बताया कि मीनापुर के एक बड़े धंधेबाज ने उसे एक लाख रुपये देने का लालच दिया था। 50 हजार एडवांस भी दिए थे। काम पूरा होने के बाद शेष रकम देने की बात थी। पूछताछ में यह भी पता चला कि इसी कंटेनर से दूसरे प्रदेशों से छह बार शराब की खेप मुजफ्फरपुर ला चुका है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed