बिहार मे जुमे की नमाज के बाद दंगे होने की आशंका, IB ने जारी किया अलर्ट
पटना। पटना के फुलवारीशरीफ में PFI की संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा होने के बाद पूरे मामले की व्यापक स्तर पर जांच शुरू हो गई है। इस बीच IB ने बिहार को लेकर बेहद गंभीर अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक शुक्रवार की नमाज यानी जुमे की नमाज के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार PFI और कुछ अन्य कट्टरपंथी विचारधारा वाले संगठन इस फिराक में हैं। कि शुक्रवार को नमाज वाले स्थान पर जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। वहां ऐसी मानसिकता वाले कुछ लोग इस में शामिल हो सकते हैं।तथा लोगों को भड़काने के लिए कई तरह से उकसा सकते हैं। IB का यह अलर्ट पूरे बिहार के लिए जारी किया गया है। लेकिन ख़ास कर उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया समेत कुछ अन्य जिलों में खास तौर से हिदायत बरतने को कहा गया है। इस अलर्ट के बाद राज्य की खुफिया एजेंसियों ने भी संबंधित जिलों को अधिक चौकस रहने की हिदायत दी है। साथ ही अन्य सभी जिलों जहां जुमे की नमाज बड़े स्तर पर होती है वहां विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार दंगा भड़काने के लिए नूपुर शर्मा के बयान को भी आधार बनाया जा सकता है। बता दें कि कुछ दिन पहले सीतामढ़ी में ऐसी एक वारदात हो चुकी है। जिसमें एक समुदाय विशेष के लोगों ने अंकित कुमार झा नाम के युवक पर बाजार में चाकुओं से जानलेवा हमला किया था। हालांकि बाद में इस मामले से जुड़ी कुछ दूसरी बातें भी सामने आई थी।
- अग्निवीर परीक्षा को लेकर भी अलर्ट जार
इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय ने अग्निवीर की परीक्षा को लेकर भी सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना समेत सभी जिलों के तमाम परीक्षा केंद्रों पर चौकसी रखने के लिए कहा गया है। परीक्षा के दौरान कोई इसका विरोध नहीं कर सके या परीक्षा को डिस्टर्ब करने की कोशिश नहीं कर सके इसका खास ध्यान रखने को कहा गया है। किसी एग्जाम सेंटर पर हंगामा नहीं हो और कोई बाहरी तत्व परीक्षार्थियों को परेशान नहीं करे इस पर नजर रखने के लिए कहा गया है