BIHAR : ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ का आयोजन, दी जाएगी परिवार नियोजन की जानकारी
पटना। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अपर-कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के सभागार, शेखपुरा में किया गया।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 से 31 जुलाई) के दौरान सोमवार को सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालय तथा सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। वहीं प्रत्येक माह के 21 तारीख को भी परिवार नियोजन दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में इस माह के 21 तारीख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आरोग्य दिवस के दिन सास-बहू-बेटी सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की सास, बहु एवं बेटी को परिवार नियोजन संबंधी विषयों पर आवश्यक परामर्श प्रदान करने के साथ-साथ गर्भ निरोधक की उपलब्धता एवं सेवा हेतु पंजीयन भी किया जाता है।
समुदाय स्तर पर यह सुविधा एएनएम एवं आशा के सहयोग से उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही पखवाड़ा के व्यापक स्तर पर सफलता हेतु अन्य संबंधित विभागों-निदेशालयों यथा समाज कल्याण, आईसीडीएस, जीविका, महादलित विकास मिशन से समन्वय स्थापित कर समुदाय स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।
कार्यक्रम सह मीडिया ब्रिफिंग में अपर-कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार, डॉ. मो. सज्जाद अहमद, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, परिवार नियोजन, उप निदेशक-परिवार नियोजन निशांत कुमार के अलावा समिति के सभी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, सलाहकार एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।