पटना में पाॅलटेक्निक के छात्र की हत्या, नाले से मिली लाश
अमृतवर्षाः पटना में पाॅलटेक्निक के एक छात्र की हत्या अपराधियों ने कर दी। छात्र की लाश पुलिस ने नाले से बरामद की। जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के जक्कनपुर थाने अंतर्गत मीठापुर चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के पीछे नाले से पुलिस ने शनिवार को सुपौल में पॉलिटेक्निक के छात्र समीर सागर (18) का शव बरामद कर लिया गया. यह 17 अक्टूबर से गायब था. परिजन लगातार इसे खोज रहे थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. छात्र का मोबाइल फोन भी गायब है. वह अपने दोस्त मंटू उर्फ भूतनाथ के साथ दुर्गा पूजा का मेला घूमने के लिए निकला था. समीर मूल रूप से मनेर के हथियाकान का रहने वाला है. जबकि, मंटू बिक्रम का मूल निवासी है और समीर के गांव में उसका ननिहाल है. मंटू तो अपने घर लौट आया, लेकिन समीप उसी दिन से गायब था और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था. मंटू ने समीर के परिजनों को केवल यह जानकारी दी कि वह एक लड़की के साथ मीठापुर बस स्टैंड की ओर गया था और फिर वह कुछ देर के बाद घर लौट आया था.
परिजनों ने जक्कनपुर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने उस इलाके में समीर की खोजबीन शुरू कर दी थी. इसी बीच खोजने के क्रम में समीर का शव चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के पीछे स्थित नाले से मिल गया. शरीर पर कहीं भी कटे का निशान नहीं है. जिसके कारण यह संभावना जतायी जा रही है कि उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी.