पालीगंज : पंचायत चुनाव कराने को लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदानकर्मी, तैयारी पूरी
पालीगंज। मंगलवार की शाम पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के खिरीमोड़ गांव स्थित आईटीआई परिसर से मतदानकर्मी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। बुधवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कराई जाएगी।
चुनाव संबंधी प्रचार प्रसार थम जाने के बाद मंगलवार की शाम खिरीमोड़ गांव के पास बने आईटीआई भवन स्थित कंट्रोल रूम से सभी मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। 23 पंचायतों में 23 मुखिया, 34 पंचायत समिति, 23 सरपंच, 311 ग्राम पंचायत के सदस्य, 311 ग्राम कचहरी के पंच व 4 जिला परिषद के सदस्य चुनने के लिए 29 सितंबर को वोट डालेगें। जिसको लेकर मंगलवार को पूरे दिन प्रशासनिक व चुनाव से संबंधित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी मतदान की तैयारी के कार्य में व्यस्त रहे। खिड़ीमोड़ स्थित आईटीआई से सभी बूथों पर प्रतिनियुक्त किए गए मतदान कर्मियों को ईवीएम व मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। वहीं चुनाव के लिए निर्धारित राशि भी मतदान कर्मियों को दी गई।
इस मामले में निर्वाची पदाधिकारी सह पालीगंज बीडीओ चिरंजीव पांडे ने बताया कि दूसरे चरण में होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुरकुरी के तीन व बालिपाकड़ के तीन बूथ को महिला बूथ के अलावा कुरकुरी में दो आदर्श बूथ बनाया गया है। सभी बूथों पर महिला कर्मी नियुक्त रहेंगे। मतदान को बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस त्वरित कारवाई करेगी।