अकलियत समाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिलाया हक-आरसीपी सिंह

अकलियत समाज को नीतीश कुमार ने दिलाया हक: आरसीपी सिंह

गोपालगंज, बांका, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, अररिया, खगड़िया, समस्तीपुर और शेखपुरा एवं लखीसराय (संयुक्त) में जदयू अल्पसंख्यक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

पटना।प्रदेश के गोपालगंज, बांका, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, अररिया, खगड़िया, समस्तीपुर और शेखपुरा एवं लखीसराय (संयुक्त) में जदयू अल्पसंख्यक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का शानदार आयोजन हुआ। गोपालगंज के सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व संसदीय दल के नेता श्री आरसीपी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, जबकि बांका में श्रीमती कहकशां परवीन, सांसद, राज्यसभा, कैमूर में श्री गुलाम रसूल बलियावी, राष्ट्रीय महासचिव सह विधानपार्षद, पश्चिमी चंपारण में मो. खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण एवं गन्ना उद्योग, अररिया में श्री नौशाद आलम, विधायक एवं पूर्व मंत्री, खगड़िया में श्री गुलाम गौस, पूर्व विधानपार्षद, समस्तीपुर में प्रो. युनूस हुसैन हकीम, प्रदेश उपाध्यक्ष और शेखपुरा एवं लखीसराय (संयुक्त) में मो. सलाम, प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने उपस्थिति दर्ज की।
गोपालगंज के सम्मेलन में उपस्थित हजारों अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में समावेशी विकास का उदाहरण पेश किया है। बाकी दल जहां अपने परिवार तक सिमट कर रह गए हैं वहां उन्होंने सभी जाति, वर्ग और संप्रदाय के लिए एक समान काम किया है। अकलियत समाज के लोगों को अगर किसी ने हक दिलाया है तो वो श्री नीतीश कुमार हैं।
बांका में श्रीमती कहकशां परवीन ने कहा कि सात निश्चय समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं से सभी जातियों के लोग एक समान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाने के लिए श्री नीतीश कुमार के आह्वान को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
कैमूर में श्री गुलाम रसूल बलियावी एवं पश्चिमी चंपारण में मो. खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने बिहार में न्याय के साथ विकास किया है। मुसलमानों को डराकर वोट लेने वाली पार्टियों ने कभी मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं किया।
अररिया में श्री नौशाद आलम, खगड़िया में श्री गुलाम गौस, समस्तीपुर में प्रो. युनूस हकीम, और शेखपुरा एवं लखीसराय (संयुक्त) में मो. सलाम ने विस्तार से श्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में मुसलमान जागरुक हुए हैं और विकास के पथ पर मजबूत कदमों से आगे बढ़ रहे हैं।
प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ० नवीन कुमार आर्य ने जानकारी दी कि 18 नवंबर को जमुई, बक्सर, सीतामढ़ी एवं शिवहर (संयुक्त), सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और नवादा में अल्पसंख्यक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होना है।

2 thoughts on “अकलियत समाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिलाया हक-आरसीपी सिंह

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed