September 8, 2024

वैशाली में गश्ती टीम के सिपाही की गोली मारकर हत्या, दो बदमाशों को भीड़ में दबोचा

वैशाली। पुलिस की वर्दी से आम आदमी भले ही डरता हो, लेकिन बिहार में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है। राजधानी पटना के सटे वैशाली जिले में सोमवार दोपहर चार अपराधी यूको बैंक शाखा के सामने लूट का प्रयास करने लगे, ये देखकर वहां तैनात गश्ती टीम के सिपाहियों ने अपनी वर्दी की लाज रखने के लिए अपराधियों के सामने कूद पड़े। उन्हें ये अंदाजा भी नहीं होगा कि अपराधी उन पर भी फायरिंग कर देंगे। अपराधियों ने वर्दीधारी को अपने तरफ आता देख उन पर गोली चला दी, गोली लगने से एक जवान बुरी तरह घायल हो गया, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पुलिस गश्ती टीम वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के यूको बैंक के पास गश्ती कर रही थी, तभी वहां संदिग्ध एक बाइक पर सवार तीन लोग मौजूद थे। उनसे जब पुलिस पूछताछ करने गई तो वह सभी बाइक पटक कर भागने लगे। इसी दौरान दो संदिग्धी को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि एक अपराधी ने चार राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी को दो गोलियां लगी। आनन-फानन में उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। मृत पुलिसकर्मी का नाम अमिताभ कुमार है, जो सराय थाना में पोस्टेड थे। इस बीच फायरिंग करने वाला अपराधी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस गश्ती की टीम ने दो बदमाशों को पहले ही पकड़ लिया था। इस विषय में चश्मदीद पुलिसकर्मी वाहन चालक रमेश कुमार ने बताया कि यूको बैंक चेकिंग करने वो लोग गए थे। बैंक के सामने तीन लड़के खड़े थे, तीन लड़कों को रोका गया तो वह बाइक पटक कर भागने लगे। इसी दौरान एक ने गोली चला दी जो अमिताभ कुमार को लग गई और वो बुरी तरह घायल हो गए, फिर उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed