Lockdown effect in bihar : पटना में गाड़ी नहीं मिलने पर पैदल ही आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस, किया पेश
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/dpt9q2q8_arrest-generic-istock-650_625x300_23_February_20.jpg)
पटना । बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वजह से बिना गाड़ी कहीं जाना मुश्किल साबित हो रहा है। इसी तरह की परेशानी का सामना पुलिस को करना पड़ा। आपको बता दें कि गाड़ी नहीं मिलने की वजह से पुलिस को पैदल ही आरोपी को कोर्ट लेकर जाना पड़ा जहां उसकी पेशी हुई।
खुसरूपुर थाने के दो पुलिसकर्मी शराब मामले में गिरफ्तार पप्पू को ट्रेन से लेकर पटना जंक्शन पहुंचे। उसे उत्पाद के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के आवास पर पेश करना था पर जंक्शन के पास घंटों इंतजार करने के बाद जब ऑटो या अन्य साधन नहीं मिला तो उसे पैदल ही लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो गए और पेश किया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
पुलिस अधिकारी हरि किशोर ने बताया कि खुसरूपुर थाने से वह आरोपी को लेकर आ रहे हैं। खुसरुपुर से कैदी को पटना जंक्शन लेकर आए लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से उन्हें कोई गाड़ी नहीं मिली इसलिए उन्हें पटना जंक्शन से पैदल कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाना पड़ा। पप्पू के हाथ में हथकड़ी थी व उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे।