पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों को पुलिस ने रोका, लाठीचार्ज

पटना । वार्ड सचिव संघ गुरुवार को पटना की सड़कों पर उतर आया। विधानसभा मार्च के दौरान वार्ड सचिव अपनी सेवा स्थायी व सामान्य मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

इसी बीच गांधी मैदान के पास पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। पंचायत सचिवों को पीटा। पंचायत सचिवों पर लाठीचार्ज के दौरान सड़क पर हड़कंप मच गया।
पंचायत वार्ड सचिव संघ का आरोप है कि सरकार ने पिछले चार सालों से पंचायत वार्ड सचिव को मानदेय सरकार ने नहीं दिया है।
इससे नाराज पंचायत वार्ड सचिव आज इसी लिए प्रदर्शन करने व विधानसभा मार्च को लेकर सड़क पर उतरे थे। पटना के गांधी मैदान के पास पुलिस ने पंचायत सचिवों को रोक दिया। बता दें कि बिहार में 114691 वार्ड सचिव कार्य कर रहे हैं।