समस्तीपुर : महिला सिपाही के साथ घिनौनी हरकत करने पर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, आंतरिक विवाद कमेटी करेगी मामले की जांच
समस्तीपुर । समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाने में एक महिला सिपाही के साथ थानाध्यक्ष ने घिनौनी हरकत की। महिला सिपाही ने यह आरोप लगाया है। महिला पुलिस ने एक आवेदन एसपी को सौंपा। इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच के लिए आंतरिक विवाद कमेटी को सौंपा गया है। वही इस प्रकरण के बाद पीड़ित महिला सिपाही छुट्टी पर चली गई है।
समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना में हाल ही में पदस्थापित हुईं एक महिला सिपाही ने समस्तीपुर एसपी को दो सप्ताह पहले एक आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने अपने थाना प्रभारी पर कई संगीन आरोप लगाए थे। महिला सिपाही ने कहा था कि थाना प्रभारी सुमन कुमार घिनौनी हरकत करते हैं। बेवक्त फोन कर फूहड़ बातें करते है और अश्लील मैसेज भेजने की उनकी आदत बनती जा रही है। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।
महिला सिपाही ने बताया कि कुछ ही दिनों के बाद उसकी शादी होने वाली है। ऐसी आशंका जता रही हैं कि इन बातों का शादी पर भी प्रभाव पड़ सकता है। अपने आवेदन के साथ पीड़िता ने भेजे गए मैसेज और फोन बातचीत के साक्ष्य भी पेश किए। आरोप की गंभीरता और उपलब्ध साक्ष्य को देखते हुए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लाे ने आरोपित थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए।
वहीं आरोपी थाना प्रभारी ने बताया कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है। जांच टीम गठित की गई है उम्मीद है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।