दानापुर में 25 अवैध बालू के ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, मौके से भागे सभी ड्राइवर

पटना। दानापुर पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। ये सभी ट्रैक्टर लाल बालू से लदे हुए थे। हालांकि, मौके से सभी ड्राइवर भागने में सफल रहे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सगुना मोड़ स्थित हाई टेक हॉस्पिटल के पीछे दर्जनों अवैध बालू लदी गाड़ियां खड़ी हैं। इसके बाद, दानापुर थानाध्यक्ष के निर्देश पर पीएसआई मंजीत ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। पुलिस को आता देख कई बालू लदी गाड़ियों के ड्राइवर अपनी गाड़ियां लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद अवैध बालू लदी ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने ले आई। इस दौरान पुलिस को वहां मौजूद लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि दानापुर थाना क्षेत्र के रास्ते अवैध लाल बालू का परिचालन हो रहा है। शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे हाई टेक हॉस्पिटल के पास से 25 अवैध बालू लदी ट्रैक्टर जब्त किए गए। पुलिस ने जब्त गाड़ियों के ड्राइवर और मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है और पुलिस इस मामले में और भी सख्ती बरत रही है।

You may have missed