पटना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा: आरोपी बेटा गिरफ्तार, हत्या के लिए 3 लाख की दी थी सुपारी
पटना। राजधानी पटना पुलिस ने बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा कर दिया है। इस पूरे साजिश में शामिल बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि आरोपी बेटा 3 लाख की सुपारी पर अपने पिता और महिला की हत्या करवाया था। इस मामले का पूरा उद्भेदन पटना पुलिस ने मंगलवार को कर दिया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पटना पश्चिमी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक राजेन्द्र यादव का बेटा राकेश और ममेरे भाई नीतीश ने 3 लाख की सुपारी देकर इस दोहरे हत्या कांड की घटना को अंजाम दिलवाया है। इस घटना में शामिल 3 अपराधियों में दोनों भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पुछताछ में पकड़ में आए आरोपियों ने बताया कि 3 लाख में हत्या की सुपारी तीसरे अपराधी को दी गई थी। जिसमें 10 हजार सुपारी की रकम की अदायगी हुई थी। फिलहाल तीसरा सुपारी लेकर हत्या करने वाला अपराधी फरार है। वेस्ट एसपी ने कहा कि मृतक राजेन्द्र यादव ने दो शादियां कर रखा था। वहीं एक अन्य मृतक महिला से काफी दिनों से संबंध में था। मृतक राजेंद्र यादव नेत्रहीन था जिसकी सेवा मृतका किया करती थी। जिसके एवज में मृतक राजेंद्र यादव ने उसे अपनी संपति का हिस्सा देने का फैसला किया था। जिस बात से नाराज सगे दमन में धागा फैक्ट्री में काम करने वाले बेटे राकेश को ये नागवारा गुजरा और उसने अपने ममेरे भाई नीतीश के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का इरादा कर लिया। जिसमें खुद राकेश ने पिता और महिला को बीते 23 नवंबर को खीरी थाना क्षेत्र में सुनसान जगह बाइक पर बैठा कर लाया। जहां दोनों की गोली मार कर हत्या करवा दिया। और वहां से फरार हो गया हालांकि इस दोहरे हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गया था। बहरहाल तीसरे मुख्य सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधी और घटना में इस्तेमाल हथियार की खोज में पुलिस जुटी है।