November 8, 2024

पटना में 14 को नामजद करते हुए 150 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

पटना, अजीत। हाईवा के चपेट में आकर बाइक सवार की मौत के बाद हंगामा करने वालो पर पुलिस ने नजर टेड़ी कर दिया है।हो हंगामा करने वाले बदमाश लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने एफ आई आर कर दिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। फुलवारीशरीफ थाना के कुर्जी मोहम्मदपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक की मौत के बाद सड़क जमा कर आगजनी ,हंगामा और वाहनों का शीशा तोड़ने के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई।हादसे के बाद हुए हंगामे में पुलिस एवं पब्लिक खासी परेशान हुई थी। सोमवार को कुर्जी मोहम्मदपुर के पास सड़क हादसे में श्रीकांत शर्मा की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर 8 घंटे तक हंगामा किया था। इस मामले में पुलिस लोगों को समझाने पहुंची तब लोगों ने पुलिस की बातो को सुनने मानने से इंकार कर दिया था और एक करोड़ रूपया मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग को लेकर लाइफ लाइन को आठ घंटे ठप कर दिया था। थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ सफीर आलम ने बताया कि सभी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सड़क जाम,आगजनी,वाहनों का शीशा तोड़ने राहगिरों को पीटने एवं पुलिस प्रशासन के साथ बदसलुकी करने का मामला दर्ज किया गया है। हादसे के बाद मरने वाले का कोई परिजना जाम में नहीं था मगर कुछ लोग अकारण हंगामा करते हुए मनमाना मुआवज की मांग कर रहे थे जो सरकारी स्तर से पुरा नहीं किया जा सकता था। पुलिस के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड के पदाधिकारी बार बार समझौता करने के लिए जा रहे थे मगर हंगामा करने वाले मान नहीं रहे थे।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed