पटना से अगवा हुए कारोबारी को एसटीएफ टीम ने किया बरामद, दबोचे गए तीन अपराधी

पटना। पटना में 15 अगस्त की शाम एक कारोबारी का अपहरण कर लिया गया था, जिसे शुक्रवार को पटना पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) टीम ने सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया। कारोबारी का नाम फिनायल बताया गया है, जिसे पटना के बख्तियारपुर इलाके से एसटीएफ की टीम ने बचाया। साथ ही, एसटीएफ ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, और 5 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। अपराधियों ने 15 अगस्त को फिरौती के उद्देश्य से कारोबारी का अपहरण किया था। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, एसटीएफ की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और 5 घंटे के भीतर अथमलगोला के लखीसराय टाल इलाके से कारोबारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के दीपक उर्फ गाय, पंडारक कोंदी के रणधीर कुमार और अथमलगोला जमालपुर निवासी मुकेश कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है। दीपक और रणधीर पर पहले से ही बाढ़ और अगमकुआं थाना में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि और भी जानकारी जुटाई जा सके। एसटीएफ की इस सफलता ने पटना में कानून व्यवस्था की स्थिति को एक बार फिर से मजबूती प्रदान की है, और पुलिस की इस तत्परता ने आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया है।

You may have missed