January 8, 2025

PATNA : बादशाही पईन से पुलिस ने बरामद किया युवक का शव, हत्या की आशंका

पटना। राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना अंतर्गत बादशाही पईन से पुलिस ने शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया है। युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही रामकृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बादशाही पईन से बाहर निकाला। शव को देखने के लिए वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास बताई जाती है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह जब लोग उधर से गुजर रहे थे तो बादशाही पईन में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने बताया कि शव देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि पत्थर से कूच कूच कर युवक की हत्या कर डाली गई है। युवक काले कलर का शर्ट और ग्रे कलर का पेंट पहन रखा है।
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हत्या कहीं और जगह पर करने के बाद युवक के शव को यहां फेंक दिया गया है। थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि शुक्रवार की रात पटना के आसपास इलाकों में शादी का काफी बड़ा आयोजन जगह-जगह पर हो रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि संभव है शादी में आए किसी युवक को ईंट से सर पर और मुंह पर मारकर उसकी हत्या की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के कपड़े से किसी भी तरह की ऐसी पहचान नहीं मिली है, जिससे युवक की पहचान हो सके।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed