पटना में 93 लीटर विदेशी शराब को रेल पुलिस ने किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
पटना। फतुहा रेल पुलिस ने विशेष अभियान के तहत विभिन्न ब्रांड के लगभग 93 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। शराब, सेब की पेटी में लावारिस हालत में पड़ा था। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर खुसरूपुर रेल पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के 14 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं इस मामले में रेल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार की रात से वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शराब तस्करों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत कुछ पुलिसकर्मी सिविल और कुछ पुलिस कर्मी ड्रेस अप में निगरानी रख रहे थे। बुधवार कि अहले सुबह चेकिंग के दौरान रेल फुट ओवर ब्रिज के नीचे कपड़े में बंधा सेब की पेटी लावारिस हालत में मिला। पुलिस टीम ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद उस पेटी को रेल थाना फतुहा ले आई। इसके बाद जब उस पेटी को खोला गया तो पहले उसमें सेब दिखा, लेकिन जब और अंदर तक खोला गया तब सेब के अंदर शराब की बोतलें मिलीं। इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जप्ति सूची बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं खुसरूपुर रेल प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत ही वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में खुसरूपुर में अभियान चलाया जा रहा था। इसके बाद गुप्त सूचना मिली कि राजेंद्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से दो व्यक्ति बैग में शराब लेकर लखीसराय जा रहे हैं। दोनों को टीम ने धर दबोचा और थाने ले आई। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से यूपी निर्मित 180 एमएल की विदेशी शराब की 80 बोतल बरामद की गई। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान लखीसराय निवासी अशोक कुमार पांडेय के बेटे आर्यन कुमार और गणेश सिंह के बेटे आलोक रंजन के रूप में हुई है।