February 22, 2025

जमुई में रेलवे ट्रैक से 45 किलो बारूद को पुलिस ने किया बरामद, बड़ी साजिश नाकाम, जांच में जुटी पुलिस

जमुई। बिहार के जमुई जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोरपारन जंगल में रेलवे ट्रैक के पास छिपाकर रखे गए 45 किलो सफेद रंग के बारूद को बरामद किया गया है। इस बरामदगी ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया है। पुलिस को शक है कि यह बारूद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रखा गया था। घटना की शुरुआत दो दिन पहले मिली एक गुप्त सूचना से हुई। सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) को जानकारी मिली थी कि घोरपारन जंगल में संदिग्ध तरीके से विस्फोटक सामग्री छिपाई गई है। इसके बाद एसएसबी की टीम कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में इलाके की छानबीन में जुट गई। टीम के साथ स्वान दस्ते (डॉग स्क्वायड) को भी लगाया गया। खोजबीन के दौरान स्वान ने एक स्थान पर गंध पाकर संकेत दिया। वहां पहुंचने पर सुरक्षाबलों ने रेलवे ट्रैक से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक बोरे में छिपा 45 किलो सफेद रंग का बारूद बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही सिमुलतला थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और एसटीएफ की टीम को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते ने पूरी सावधानी बरतते हुए बारूद को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इसे जलाकर डिफ्यूज किया गया, ताकि कोई खतरा न रहे। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया, ताकि किसी तरह की अफवाह या अफरा-तफरी न फैले। पुलिस ने बताया कि बरामद बारूद सफेद रंग का है, जो देखने में अमोनियम नाइट्रेट जैसा लग रहा है। इसका सैंपल जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद विस्फोटक किस प्रकार का है और इसका उपयोग किस मकसद से किया जाना था। फिलहाल पुलिस और एसएसबी की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि जंगल में इतनी बड़ी मात्रा में बारूद किसने और क्यों छिपाया था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह बारूद किसी नक्सली संगठन द्वारा छिपाया गया हो सकता है। जमुई और उसके आसपास के क्षेत्र पहले भी नक्सली गतिविधियों के लिए कुख्यात रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस बरामदगी को नक्सली गतिविधियों से जोड़कर देख रही हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मामले की जांच जारी है।

You may have missed