पटना के बीएन कॉलेज हॉस्टल में पुलिस ने की छापेमारी, शराब पार्टी करते कई छात्र गिरफ्तार
पटना। बीएन कॉलेज के हॉस्टल में देर रात को शराब पार्टी चल रही थी। गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस ने बीएन कॉलेज हॉस्टल में छापेमारी की। शुक्रवार की देर रात को अचानक पुलिस ने हॉस्टल में धावा बोला तो हॉस्टल में अफराफरी मच गयी। जाम छलका रहे कुछ छात्र रंगे हाथों पकड़ लिए गए। पुलिस को देखते ही ये छात्र भागने लगे लेकिन मौके पर से पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। आधा दर्जन विदेशी शराब की बोतल भी बरामद हुई है। बीएन कॉलेज हॉस्टल में कुछ छात्र शराब पार्टी कर रहे थे। वो अपनी मस्ती की धुन में मग्न थे। लेकिन अचानक पुलिस ने धावा बोल दिया।बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इन छात्रों ने शायद ही सोचा होगा कि पुलिस हॉस्टल में भी घुस जाएगी। इधर गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस छापेमारी करने पहुंच गयी। रंगे हाथों शराबी छात्र धरे गए। गिरफ्तार होने के बाद ये छात्र पुलिस से माफी मांगने लगे। पुलिस से अनुरोध करने लगे कि इस बार छोड़ दिजिए। करियर बर्बाद हो जाएगा। पुलिस ने इन छात्रों की एक ना सुनी और गिरफ्तार करके इन्हें थाने लेकर आए। शुक्रवार की देर रात को हुई इस छापेमारी से अफरातफरी मची रही। पुलिस ने जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में छापेमारी की और सभी कमरों को खंगाला। पूरे परिसर की तलाशी ली गयी। हालांकि इन दोनों हॉस्टल से किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। इस मामले पर टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीएन कॉलेज हॉस्टल में छापेमारी की गयी। पाचं छात्रों को शराब के नशे में पकड़ा गया है। पीरबहोर थाना में लाकर इन छात्रों का टेस्ट ब्रेथ एनलाइजर से किया गया जिसके बाद इन सभी छात्रों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। सभी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।