दानापुर के बाहुबली राजद विधायक रीतलाल यादव के आवास पर पुलिस की छापेमारी, विधायक ने बताया विद्वेषपूर्ण कार्रवाई

पटना।दानापुर के बाहुबली राजद विधायक रीतलाल यादव के आवास पर पुलिस की छापेमारी हुई है।खुद विधायक रीतलाल यादव ने इसकी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मामले लंबित रहे हैं।आज किस मामले में छापेमारी की गई।जिसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है।इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने लिखा है कि बिहार पुलीस प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक व शारीरिक रूप से सुबह से लगातार अभी तक जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नही जा रहा है और महिलाओ को बेवजह तंग किया जा रहा है। मेरी सामाजिक व राजनीतिक छवि को धूमिल करने की असफल कोशिश की जा रही है। उससे यह पूर्णत साबित होता है कि उक्त कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है परंतु ऐसी कार्रवाई हम तनिक भी विचलित नहीं है।ऐसी कार्रवाई मुझे और मेरे परिवार को मानसिक रूप से और अधिक मजबूत निडर बनाती है और अपने सामाजिक और राजनीतिक पथ पर निर्भीक निडर होकर आम जनमानस के हित के लिए चलने के लिए प्रेरित करती है। ज्ञातव्य हो कि कुछ दिनों पूर्व बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव को पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर रंगदारी के डिमांड के लिए गोली चलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

You may have missed