छपरा के कई गेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी, 19 लड़के लड़कियां गिरफ्तार, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

छपरा। बिहार के छपरा में पुलिस ने हाल ही में होटल, गेस्ट हाउस और लॉज में लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में शहर के एक होटल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। भगवान बाजार थाना पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से करीब 19 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। जब पुलिस ने होटल के रजिस्टर की जांच की तो पाया कि हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों की कोई एंट्री नहीं थी। इस बात से मामला संदेहास्पद बन गया। अधिकांश पकड़े गए युवक-युवतियां शहर के ही रहने वाले हैं। स्थिति को भांपते हुए होटल संचालक और मैनेजर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने होटल से बिना एंट्री के 9 युवक और 10 युवतियों को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर उनसे गहन पूछताछ की। यह होटल छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवान बाजार वीआईपी लेन में स्थित है। पुलिस फिलहाल मामले पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि, पुलिस ने होटल से पकड़े गए युवक-युवतियों को अलग-अलग कमरों में रखकर पूछताछ की है। हेडक्वार्टर डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने होटल से पकड़े गए युवक-युवतियों से विस्तृत पूछताछ की है और मामले की जांच जारी है। इस बीच, होटल संचालक और मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इस छापेमारी अभियान से छपरा के होटल और गेस्ट हाउस में हो रही गतिविधियों पर पुलिस की सख्त निगरानी का संदेश जाता है। यह कार्रवाई शहर में हो रही अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस की तत्परता और गहन जांच से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए जाएं और कानून का पालन हो।
