February 7, 2025

जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को उठाया, हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

पटना । जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को उठाया है। पटना पुलिस कार्यालय में हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। वारदात के कई घंटो बाद भी डॉक्टर दंपती पर तलवार लटक रही है।

इस मामले में डॉक्टर राजीव कुमार व उनकी पत्नी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने रात में ही छोड़ दिया है। विदित हो कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहा सिंह गली में बदमाशों ने शनिवार की सुबह जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर फायरिंग की थी। उनको पांच गोली लगी है।

उनकी हालत अब स्थिर है। इस मामले में पुलिस ने जदयू चिकित्सक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव कुमार सिंह व उनकी पत्नी खुशबू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। डॉक्टर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भी थे जिन्हें अब हटा दिया गया है।

You may have missed