बिहटा के थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, पटना के एसएसपी ने किया निलंबित

पटना । पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने एक थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। एसएसपी के इस कार्रवाई के बाद जिला पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई है। इसके बाद तरह-तरह की चचार्एं चल रही हैं। बिहटा थाना प्रभारी अतुलेश कुमार को निलंबित करने के बाद नए पुलिस अधिकारी को प्रभार दे दिया आया है।

एसएसपी ने पुलिस अफसर ऋतु राज को बिहटा थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब हो कि ऋतु राज पहले इसी जिले में बिक्रम थाना के इंचार्ज रह चुके हैं। ऋतु राज काफी भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं. अब देखना होगा कि अतुलेश के निलंबित होने के बाद ऋतु राज इस तरीके से थाना को चलाते हैं।

You may have missed