February 8, 2025

आरा में ट्रक चालकों से अवैध वसूली के खेल में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के भाई गिरफ्तार, थानाध्यक्ष निलंबित

आरा । जिले के सहार में बालू लदे ट्रक चालकों से थानेदार की मिलीभगत से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। रुपये नहीं देने पर ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी की जाती थी। इस खेल में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के भाई भी शामिल हैं। हालांकि मामला सामने आने पर भोजपुर एसपी की ओर बड़ी कार्रवाई गई है। इस मामले में सहार के थानाध्यक्ष आनंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं जबरन वसूली और चालकों से मारपीट में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के भाई सह ट्रांसपोर्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस मामले में सहार थाना इंचार्ज और अशोक कुमार के खिलाफ एफआईआर भी की गई है। गिरफ्तार अशोक कुमार सहार थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के दुधेश्वर सिंह का बेटा अशोक कुमार है। रविवार की शाम उसे अरवल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसके घर से करीब साढ़े सात लाख रुपये नगद और पैसे मांगने में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया है।

एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि ट्रक मालिक संजय कुमार द्वारा सहार में पुलिस की मिलीभगत से अवैध वसूली और मारपीट करने की शिकायत की गई थी। जांच में शिकायत सही मिली और वसूली करने में अशोक कुमार का नाम आया। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अरवल स्थित आवास पर छापेमारी कर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अशोक कुमार के घर से करीब साढ़े सात लाख रुपये भी बरामद किए गए।

एफआईआर होने के बाद निलंबित थानेदार आनंद कुमार गिरफ्तारी की डर से फरार हो गए हैं। हालांकि सस्पेंशन के बाद अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है। इस मामले में थानेदार के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी भी की जाएगी।

अवैध वसूली को लेकर थाने में थानेदार आनंद कुमार और ट्रांसपोर्टर अशोक कुमार के खिलाफ छह धाराओं में केस किया गया है। इनमें दोनों पर जबरन वसूली करने, धमकी देने और मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगे हैं।

You may have missed