पटना में छात्रावास खाली कराने के विरोध में दलित छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना । अंबेडकर कल्याण छात्रावास संघ के कार्यकर्ता हॉस्टल खाली कराने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

बता दें कि अम्बेडकर छात्रावास खाली कराने के विरोध में 25 सितम्बर को पूरे बिहार के दलित छात्र व अम्बेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने पटना में प्रस्तावित आंदोलन था।

ऑल बिहार अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संघ के अध्यक्ष अमर आजाद ने अंबेडकर छात्रावास को खाली कराने का आदेश वापस लेने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा था।

उन्होंने कहा था कि अम्बेडकर छात्रावास खाली कराने का आदेश वापस नहीँ हुआ तो पटना में बड़ा आंदोलन होगा। संघ का कहना था कि पूरे बिहार के हजारों दलित आदिवासी छात्रों को परेशानी होगी। प्रदेश के छात्रावासों में गरीब छात्रों को पढ़ाई में बाधा हो सकती है।

संघ का कहना है कि प्रशासन छात्रावास खाली नहीं करने पर प्रमाण पत्र रद्द करा देने की धमकी दे रहा है। संघ का कहना है कि बिहार में छात्रों की परीक्षा चल रही है, ऐसे में अंबेडकर कल्याण छात्रवास खाली कराने से परेशानी होगी।

You may have missed