February 8, 2025

रोहतास में कैदी को ले जा रही पुलिस जीप ट्रक से टकराई, कैदी की मौत व चार पुलिसकर्मी घायल

रोहतास । संझौली थाना क्षेत्र में कैदी को ले जा रही एक पुलिस वाहन ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई, जबकि चार पुलिसकर्मियों के साथ आधा दर्जन कैदी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दावथ थाना क्षेत्र से शराब के मामले में राजपुर के राजेश गुप्ता व धवाई गांव के ओम प्रकाश सहित अन्य कैदी को दावथ पुलिस सासाराम कोर्ट लेकर आई थी।

कानूनी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार कैदियों को पुलिस अपने जीप में बैठाकर बिक्रमगंज जेल ले जा रही थी। तभी सासाराम-आरा पथ पर संझौली स्थित गैस एजेंसी के सामने पुलिस जीप वहां पहले से खड़ी ट्रक से टकरा गई। इसमें राजपुर निवासी राजेश गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

हादसे में जीप में सवार दूसरा कैदी ओम प्रकाश के अलावा अन्य कैदी व दावथ थाना के सिपाही अमित कुमार दास, कलेश कुमार और चौकीदार अवधेश कुमार सिंह तथा शिव नारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस जीप और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर से वहां अफरातफरी मच गई।

जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग घटनास्थल पहुंच गए और लोगों ने इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थानों के दी।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची संझौली थाने की पुलिस ने लोगों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संझौली में भर्ती करवाया।

प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कुछ घायलों को सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कुछ घायलों को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घटना को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है।

You may have missed