पटना में सड़क किनारे निलंबित पुलिस जवान का शव बरामद, शराब और ड्रग्स के कारण विभाग ने किया था सस्पेंड
पटना। कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित दरिया पुर इलाके में सड़क किनारे युवक (35) पड़ा हुआ दिखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। युवक को अस्पताल ले गई। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय अखिलेश पाठक के रूप में की गई है। वह पटना पुलिस का जवान था। कदमकुआं थाने में कार्यरत था। कुछ दिन पहले ही कार्य मे लापरवाही समेत अन्य कई मामलों को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं, टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक सिपाही ड्रग्स, गांजा समेत अन्य कई तरह के नशे का सेवन किया करता था। एसएसपी के निर्देश पर सिपाही अखिलेश पाठक को निलंबित कर लाइन में ड्यूटी दी गई थी। इसके बावजूद वह नशे में रहा करता था। बुधवार की रात नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कदमकुआं थाने में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। कदमकुआं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अंतिम संस्कार के लिए शव को पैतृक गांव ले जाया गया है। अखिलेश पाठक भागलपुर स्थित वीरपुर थाना क्षेत्र के मरवा गांव का निवासी था। 2011 में सिपाही के पद पर बहाल हुआ था। इसके बाद से नशे का आदि हो गया। घर परिवार से अलग रहता था। मृतक अखिलेश की शादी भी नहीं हुई थी। कदमकुआं थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत रहने के दौरान दरिया पुर इलाके में किराए के मकान में रहा करता था। डॉक्टरों ने ठंड के साथ हार्ट अटैक से मृत्यु होने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया है। फिलहाल कदमकुआं थाने में मृतक अखिलेश पाठक के खिलाफ यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।