गोपालगंज में पुलिस को मिली बड़ी सफलता : हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे अपराधी

गोपालगंज। गोपालगंज में अपराधिक घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस एक मामले को खुलसा भी नहीं करती की, बेखौफ अपराधी दुसरी वारदात को अंजाम दे देते है। इस कड़ी में गोपालगंज में बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले विशंभरपुर थाना क्षेत्र के हितपट्टी गांव के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया और बरामद हथियार को जब्त कर लिया। वही इस मामले को लेकर SDPO प्रांजल ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कोई बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा। सूचना के आधार पर टीम गठित की गई। गठित टीम ने हितपट्टी गांव के पास विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहा गांव निवासी मुलाजिम मियां के पुत्र जमालुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया। जिसके पास से कट्टा और 3 कारतूस बरामद किया गया। SDPO ने कहा की गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

You may have missed