PATNA : स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को ले धरना पर बैठे जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने घसीटा

पटना। वेटनरी कॉलेज के पशु चिकित्सक जूनियर डॉक्टर पिछले 10 दिन से स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। बुधवार को 10वें दिन पुलिस ने उन सब को वहां से हटाने के लिए बल का प्रयोग किया। छात्रों को जमीन पर घसीटा। हटाने की पूरी कोशिश की मगर प्रशासन इसमें नाकाम रही। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठे रहे।
जूनियर डाक्टरों का कहना है कि हमलोग अपने स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं। हमारी संख्या यहां 350 है और हम सभी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि हमलोगों को कई साल से मात्र 1800 रुपए महीना दिया जा रहा है, जबकि मानव चिकित्सकों को 68,000 रुपए महीना दिया जाता है। हमें भी उनके समानांतर स्टाइपेंड चाहिए।
जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि हमलोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। आज भारी संख्या में पुलिस बल धरनास्थल पर पहुंची और हमें घसीट कर यहां से हटाने लगी। इस दौरान कई जूनियर के कपड़े भी फट गए। इस दौरान सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने आश्चासन दिया कि वो हमें ऊपर के अधिकारियों से बात करवाएंगे।
