भागलपुर में 50 से अधिक लोगों से तीन करोड़ रुपये की ठगी करने वाला सिपाही गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भागलपुर। जिले में मंगलवार को शेयर कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी सिपाही को सबौर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी भोजपुर जिला के थाना दंगाई दीघा गांव का सुनील कुमार है। वह वर्ष 2013-14 में भागलपुर में सिपाही के पद पर नियुक्त था। उसने लगभग 50 से अधिक लोगों से तीन करोड़ रुपये की ठगी की है।
यह कार्रवाई सबौर पुलिस ने तब की जब सबौर थाना क्षेत्र के सरधो ग्राम निवासी प्रीतम कुमार झा उर्फ कन्हैया के घर पर जाकर झंझट कर रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। थाने में आवेदन देकर शिकायत की कि वर्ष 2018 में शेयर कंपनी में रुपया लगाने के नाम पर हमसे 33 लाख रुपये की ठगी कर ली।

थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि आरोपी पुलिस बल में भागलपुर में तैनात था और 8 वर्षों से शेयर कंपनी में पैसा जमा करने के नाम पर ठगी करता था। सरधो में जिससे पैसा लिया उसी के घर पर झंझट कर रहा था। सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। ठगी मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी ने स्वीकार किया कि 50 से अधिक लोगों से लगभग तीन करोड़ रुपये लिए हैं।

सबौर में पकड़े गए सिपाही सुनील कुमार पर पहले भी धोखाधड़ी का केस दर्ज हो चुका है और उसे जेल भी भेजा गया था।

इशाकचक थाना में सिपाही अशोक कुमार और अन्य सिपाहियों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। सिपाही अशोक ने 2019 में उसपर केस दर्ज कराया था जिमसें कहा था कि सुनील ने उससे घर बनाने के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये ले लिये। सिपाही विद्यानंद से पत्नी के इलाज के नाम पर एक लाख रुपये, सिपाही उपेंद्र से बहन की शादी की बात कह पांच लाख रुपये, सिपाही संदीप से भी बहन की शादी की बात कह पांच लाख रुपये, सिपाही शंकर से पत्नी का इलाज कराने के नाम पर पांच लाख रुपये, सिपाही आशुतोष से जमीन खरीदने की बात कह छह लाख, सिपाही संजय से पत्नी के इलाज के नाम पर पांच लाख, सिपाही रविंद्र से भी पत्नी के इलाज के नाम पर चार लाख। इस तरह और कई लोगों से पैसा ऐंठा था।

 

 

You may have missed