February 7, 2025

वैशाली में घोटालेबाज ठग को पुलिस ने पकड़ा, 85 पोस्ट ऑफिस पासबुक बरामद

वैशाली। वैशाली में पुलिस ने एक बड़े बैंक घोटाले का पर्दाफाश किया है। जहां बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में फर्जी ग्राहक बनकर लोगों के पैसे निकालने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कैमूर जिले के बघछड़ा गांव निवासी अनीष पटेल के रूप में हुई है। नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिनेमा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 85 पोस्ट ऑफिस पासबुक बरामद की गईं, जिनमें दरभंगा स्थित पोस्टऑफिस की फर्जी पासबुक भी शामिल है। आरोपी की कार्यप्रणाली बेहद चालाकी भरी थी। वह बैंक में भीड़ का फायदा उठाता था। जब ग्राहक पैसे निकालने या जमा करने के लिए फॉर्म भरकर काउंटर पर जमा करते, तो बैंक कर्मी द्वारा नाम पुकारे जाने पर वह फर्जी ग्राहक बनकर सामने आ जाता और पैसे ले लेता था। इस तरह वह कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था। मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ ग्राहकों ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि यह एक बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकता है।

You may have missed