November 8, 2024

बक्सर में हथियार तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 25 जिंदा कारतूस और 40 हजार जब्त

बक्सर। बिहार के बक्सर जिले के दुरासन मोड से एक हथियार सप्लायर को डीआईयू की टीम ने 25 जिन्दा गोली और 40 हजार रुपया के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई हैं। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह हथियार की खरीद बिक्री करता है। साथ ही कई अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी दी है। इसे सत्यापित कर कार्रवाई की बात कही गई। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति काले रंग की होंडा लीवो बाइक पर सवार होकर ग्राम डुमरी के रास्ते से अवैध हथियार और कारतूस की बिक्री करने के लिए जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में सिमरी थाना एवं डुमरांव डी०आई०यू० की टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन और कार्रवाई के लिए वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति काले रंग की होंडा लीवो मोटरसाईकिल पर आते दिखाई दिया।जो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किया जिसका पीछा कर तुरंत पकड़ लिया गया। तलासी लेने पर 25 पीस 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस और 500 के नोट 80 पीस कुल 40,000 बरामद किया गया।पकड़ा गया युवक सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अश्वनी कुमार उर्फ भोलू कुंवर हैं। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया की पूछताछ के क्रम में बताया है कि यह हथियार का कारोबार करता है। कुछ इस कार्य से संबंधित लोगो का नाम भी बताया हैं।जिसके सम्बन्ध में आगे की करवाई करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed