December 16, 2024

मुजफ्फरपुर : अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार, दारोगा के साथ 7 पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरपुर, बिहार। मुजफ्फरपुर जिलें के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर बेझा सड़क पर बाइक से भाग रहे बदमाशों का पीछा करने के दौरान पकौड़ी चौक के निकट संतुलन बिगड़ने से पुलिस की गश्ती गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। गाड़ी पर सवार एसआइ सहित सात पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। गाड़ी पलटने के बाद बदमाश बेझा की तरफ फरार हो गये। दुर्घटना की सूचना पर सकरा थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एसआइ सुनील थापा, सत्येंद्र पांडेय, एएसआई अशोक कुमार दुबे घटना स्थल पर पहुंचे। जख्मी पुलिस अधिकारी को स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। उसके बाद सभी घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बताया जा रहा कि पुलिस गश्ती गाड़ी पर सवार एसआइ पुलिस बल के साथ गुरुवार की रात करीब दो बजे सुजावलपुर चौक पर गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश हथियार के साथ सुजावलपुर बेझा सड़क से भागने लगे जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने अपनी बाइक की स्पीड तेज कर दी। इस पर पुलिस गाड़ी से पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने अपराधियों का पीछा किया। पकौड़ी चौक के निकट संतुलन खोने से पुलिस गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed