February 8, 2025

बांका में चोरी के आरोपी युवक को पुलिस ने जमकर पीटा, हुई मौत, इसके बाद जानें क्या हुआ

बांका । चकसपिया गांव के विनोद कुमार दास को चोरी के आरोप में भागलपुर कहलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। परिजनों के अनुसार पूछताछ के दौरान पहले कहलगांव व बाद में रजौन पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे छोड़ दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

कहलगांव और रजौन पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर चकसपिया गांव के लोग सड़क पर उतर गए। इस दौरान भागलपुर-हंसडीहा रोड को जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है।

स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर वे और उग्र हो गए। ग्रामीण दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

मामले की जानकारी होने पर डीएसपी श्रीवास्तव ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि युवक की मौत किस कारण से हुई है, इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।

वहीं, गांव के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की हरकत यहां की पुलिस कर चुकी है। लेकिन इसके बाद भी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है।

You may have missed