November 22, 2024

पटना में मोबाइल चोर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, बच्चों को ट्रेनिंग देकर करवाते थे चोरी

पटना। बच्चों को ट्रेनिंग देकर मोबाइल चोरी करवाने वाले दो सक्रिय सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ थाना के दरोगा श्रीकांत कुमार ने सुचना के आधार पर कार्रवाई कर दो शातिर मोबाइल चोरों के साथ एक नाबालिग को धर दबोचा गया है। पकड़ में आये नाबालिग ने शातिर सोनू महतो और पप्पू रिकयाशी के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये तीनो बिहार के भागलपुर के साहेबगंज के महराजपुर निवासी है जिसे सोनू महतो ने पटना में चोरी के सारे गुण गैंग के सरगना गोविन्द महतो ने सीखकर धंधे में लगाया था। फिलहाल इस गैंग का मास्टरमाइंड गोविन्द महतो फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर करवाई करते हुए जक्कनपुर थाना क्षेत्र इलाके के एक किराए के कमरे में छापेमारी कर नाबालिग अगम कुमार के साथ पप्पू रिक्यासी और सोनू महतो को धर दबोचा है। पुलिस ने शातिरों के पास से एक उजले कलर के फ्लास्टिक थैले से कई चोरी के मोबाईल के चार्जर और एक लाल डायरी को बरामद किया है। जिसमे चोरी के लगभग 36 मोबाईल का पूरा हिसाब लिखा पाया है। दरअसल मोबाइल की चोरी करने के एवज में नाबालिग लड़के अनुज को शातिर पांच सौ रुपए देते थे। जक्कनपुर थाने की पुलिस को इलाके में बढ़ते मोबाइल की चोरी की शिकायतों के मिलने पर ये कार्रवाई कर इस गैंग का खुलासा किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed