December 27, 2024

सहरसा में 7.5 लाख रुपये के नकली नोट के साथ पुलिस ने युवक को दबोचा, नेपाल में बड़े गिरोह के होने की संभवना

सहरसा। बिहार के सहरसा में सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पूरब बाजार से एक युवक को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस फिलहाल अभी इस पूरे मामले पर किसी तरह की जानकारी देने से कतरा रही है जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक फाइनेंस कंपनी से मिले रुपये को सीएमएस द्वारा बैंक में जमा करने के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि मामले को लेकर पूछे जाने पर एसपी लिपि सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि अब तक बरामद नकली नोट की गिनती पूरी नहीं हुई है।
पूछताछ के आधार पर की जा रही छापेमारी
पुलिस के मुताबिक अब तक लगभग साढ़े सात लाख रुपये बरामद हो चुके हैं। पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा। इधर सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार युवक से नकली नोट के बड़े कारोबार का खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार युवक का तार नेपाल से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। गिरफ्तार युवक का नाम रितिक बताया जा रहा है। जिसकी निशानदेही पर छापेमारी जारी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed