पोल खुल चुका है नीतीश सरकार का,बिहार नवनिर्माण मोर्चा के प्रवक्ता ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

पटना।बिहार नवनिर्माण मोर्चा के प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति से बिहार मेें राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार नवनिर्माण मोर्चा के प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह ने कहा की बिहार मे सुखाड और उसके बाद आए बाढ ने बिहार के वर्तमान डपोरशंखी नीतीश सरकार के पोल को खोल कर रख दिया है।राजधानी पटना में जलजमाव के कारण आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है।इस जल जमाव के कारण पटना शहर को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू करने के बजाय राजग सरकार के दोनों घटक दल आपस में पशु समान लड़ रहे है ।अपने कुकृत्यो के कारण इस सरकार ने जनता के बीच अपने विश्वास को खो दिया है।लगभग 14 सालों के नीतीश कुमार के शासन और विकास का साइड इफेक्ट अब सामने नजर आने लगा है।पटना के जल प्रलय ने राज्य में व्याप्त अफसरशाही का पोल खोल दिया है।साथ ही प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह ने पटना जल प्रलय की जांच पटना उच्च न्यायालय के जज से कराने की मांग की है।उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने बिहार मेें शासन करने का नैतिक हक खो दिया है।अतएव अविलम्ब बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

You may have missed