September 8, 2024

सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- जान लीजिए पीओके हमारा, हम उसे लेकर रहेंगे

सीतामढ़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य राम मंदिर बनेगा। ये मंदिर ऐसा होगा कि दुनिया देखेगी। ये मंदिर सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी और बीजेपी बनवा सकती है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आए ऐसा धाम बना दूंगा। मैं यह कहकर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के बनने के बाद इंडी वालों को बुलाया था, लेकिन कोई नहीं गया। ये अपने वोट बैंक से डरते हैं। हम उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं। समय आ गया है सीतामढ़ी में महान स्मारक बनाने का। शाह ने कहा 500 साल से रामलला टेंट में बैठे थे। बाबर के जमाने में राम मंदिर को तोड़ा गया। कांग्रेस और आरजेडी ने कई साल तक राम मंदिर को लटकाकर रखा। आपने मोदी जी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। केस भी जीता और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर दी। मोदी जी ने नारा दिया जय सीयाराम। शाह ने फारुख अब्दुल्ला के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता पीओके भारत का है, रहेगा और हम वो लेकर रहेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद उनका यह पांचवां बिहार दौरा है। इससे पहले शाह चार बार बिहार आकर अलग-अलग जगहों पर रैलियां कर चुके हैं। सीतामढ़ी और मधुबनी में 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के आने से पहले केंद्र की संस्थाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलता था। मोदी जी ने सारी परीक्षाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने कोरोना के वैक्सीन पर पर सवाल उठाए थे। रात में चुपके से बहन के साथ जाकर वैक्सीन लगवा ली। अच्छा है। राहुल गांधी का बिहार वाले सुनते नहीं हैं। लालू से पूछना की पुनौरा धाम के लिए क्या किया? सीतामढ़ी को राम सर्किट से जोड़ा जाएगा। ये मोदी ही करेंगे। रिगा चीनी मिल को भाजपा चालू करवाएगी। चीनी, गुड़, एथनॉल भी बनेगा। मंच से पूछा कि जंगल राज चाहिए या विकास चाहिए। बिहार को आगे नरेंद्र मोदी ही ले जाएंगे। इंडी गठबंधन वाले ये लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर पर लालू ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने तो बस अपने बेटे और बेटियां पर ही ध्यान दिया। मोदी जी ने अतिपिछड़ा समाज से आने काले कर्पूरी ठाकुर को सम्मान दिया। लालू जी सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। वो कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed