सीतामढ़ी के रीगा में तालाब में डाला जहर, लाखों की मछली नष्ट
सीतामढ़ी । रीगा प्रखंड क्षेत्र के रीगा इमली बाजार वार्ड नंबर 10 में सरकारी तालाब में जहर डाल कर 10 लाख रुपये कीमत की तैयार मछली को बर्बाद कर दिया। इमली बाजार गोट गांव के प्रमोद सहनी ने पांच नवंबर 2020 को मत्स्य विभाग से सरकारी तालाब लीज पर लिया थ।
उन्होंने रुपये इकट्ठा कर एक लाख 30 रुपये के मछली का बीज पोखर में डाला था। करीब नौ माह में दो लाख से अधिक का दाना भी मछली को खिलाया। प्रमोद साहनी अपने सहयोगियों के साथ मछली को तैयार करने में दिन-रात एक कर दिया था सभी मछली पूरी तरह तैयार था।
लेकिन किसी ने जहर मिला दिया व दो दिन के बाद मछली मर गर्इं व तालाब के पानी के ऊपर आ गई। प्रमोद साहनी बताते हैं कर्ज लेकर मछली पालन किया था। किसी ने दुश्मनी से पूरी तरह मछली को नष्ट कर दिया है । इस दौरान 10 क्विंटल मछली बर्बाद हो गई।