February 5, 2025

PNB बैंक लूट का बड़ा खुलासा : कोचिंग संचालक निकला मास्टर माइंड, 33 लाख रुपये बरामद

पटना। पटना पुलिस ने पीएनबी बैंक लूट का खुलासा कर दिया है। राजधानी पटना में बीते 22 जून को हुए पंजाब नेशनल बैंक के अनीसाबाद शाखा से 52 लाख से अधिक की लूट करने वाले 5 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट के 33.13 लाख रुपये भी बरामद कर लिया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालक बताया जाता है।
पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि 27 जून को ही हमारी टीम को अहम सुराग मिल गया था। इस बैंक डकैती को सुलझाने के लिए 21 सदस्यीय टीम बनाई गई। लुटेरों को पकड़ने के लिए 13 सिपाहियों और नौ अफसरों ने दिन रात छापेमारी की। टीम ने 33 लाख 13 हजार रुपये बरामद किये हैं। इस गिरोह का सरगना अमन कुमार जक्कनपुर इलाके का रहने वाला है और कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है। पूछताछ में एक लुटेरे ने बताया कि डकैती के रुपयों से उसने शराब खरीद ली थी। पुलिस ने शराब को भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी स्थानीय बताये जा रहे हैं। पिछले दस सालों से ये पटना में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे लेकिन आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है।
बता दें कि 22 जून को पटना पुलिस की सुरक्षा किलेबंदी की धज्जियां उड़ाते हुए दिनदहाड़े पीएनबी के अनिसाबाद शाखा में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 52 लाख 38 हजार रुपये लूट लिया था। इनमें 52 लाख 33 हजार 500 रुपये बैंक के व 4 हजार 600 रुपये बेउर के ही एक ग्राहक कारोबारी नीतेश कुमार के थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भाग गये। बैंक में हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज संजय सिंह ने एसआईटी गठित की। इसकी जिम्मेदारी सिटी एसपी बेस्ट अशोक मिश्रा को दी गई।

You may have missed