December 22, 2024

पीएमसीएच में जारी रहेगी हड़ताल, जूनियर डाक्टरों और प्राचार्य के बीच नहीं बनी बात

बिहार के बड़े अस्पतालों में से एक पटना के पीएमसीएच अस्पताल में जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल से यहां आने वाले मरीज एवं उनके परिजन हलकान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हड़ताल की वजह से तकरीबन 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी यह हड़ताल जारी रहेगी क्योंकि पीएमएसीएच के जूनियर डाॅक्टरों और प्राचार्य के बीच वार्ता विफल हो चुकी है। डॉक्‍टरों की हड़ताल के चलते हालात और बदतर हो चुके हैं. अस्‍पताल में किसी भी नए मरीज की भर्ती नहीं की जा रही है. जूनियर डॉक्‍टरों की मांग है कि जब तक आरोपी परिजनों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वह अपनी हड़ताल खत्‍म नहीं करेंगे. पटना मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्‍टरों की हड़ताल से मरीजों की जान आफत में आ गई है. जूनियर डॉक्‍टरों के काम पर न आने के कारण अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.जूनियर डॉक्‍टर एसोसिएशन ने कहा है कि इस बार आश्‍वासन से काम नहीं चलेगा, जब तक डॉक्‍टरों के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. बताया जाता है कि अभी ओपीडी और इमरजेंसी को बंद कर दिया गया है. एक भी मरीज को अस्‍पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed