November 22, 2024

पटना दौरे पर 13 मई को हरमंदिर साहब गुरुद्वारा में दर्शन करेंगे पीएम, आगमन की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। 12 मई को जहां वह पटना में रोड शो करेंगे, तो 13 मई की सुबह-सुबह पटना के सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे। वो देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए तख्त हरमंदिर साहब गुरुद्वारा दर्शन करने के लिए आने वाले हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को गुरुद्वारा में विशेष मीटिंग की गई। बैठक में पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसएसपी राजीव मिश्रा, ट्रैफिक एसपी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारी और कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पूरी जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को गुरुद्वारा में आएंगे, उनके आने का समय 9:00 बजे है। सुबह 9:00 बजे वह गुरुद्वारा में प्रवेश कर जाएंगे और 9:20 बजे गुरुद्वारा से वापस निकलेंगे। गुरुद्वारा में उनका रहने का कुल समय 20 मिनट ही है। इस दौरान वह गुरु घर में मत्था टेकेंगे। गुरवाणी सुनेंगे और गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र शस्त्र और दार्शनिक चीजों को देखेंगे। इस 20 मिनट में प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें सरोपा से सम्मानित किया जाएगा। हालांकि पीएम लंगर में नहीं जाएंगे। उनके साथ और कौन लोग होंगे, इसकी सूचना अभी प्रबंधक कमेटी को नहीं दी गई है। पीएम मोदी के आने को लेकर गुरुद्वारा के लोग काफी खुश दिखे। जगजोत सिंह ने कहा कि वो देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा में आ रहे हैं। इससे पहले श्रीमती इंदिरा गांधी भी 1979 में गुरुद्वारा में आईं थीं, लेकिन वह उस वक्त प्रधानमंत्री नहीं थीं। उस वक्त चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री थे। उसी वक्त बेलछी कांड हुआ था और बेलछी कांड में लोगों से मिलने के बाद उन्होंने गुरुद्वारा में आकर अरदास की थी। प्रधानमंत्री रहते हुए गुरुद्वारा आने वाले पहले पीएम नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जितने देर रहेंगे उतने देर कितने संगत रहेंगे, यह अभी प्रशासन ने तय नहीं किया है। प्रबंधक कमेटी अंदर का सारा कार्य भार देखेगी, जबकि इसके अलावे सभी कामों को जिला प्रशासन मॉनिटरिंग करेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed