4 फरवरी को बेतिया नही आयेंगे प्रधानमंत्री; बिहार दौरा टला, जल्द जारी होगी नई तारीख
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा एक बार फिर से टल गया है। वो 4 फरवरी को बेतिया आने वाले थे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि कुछ दिनों के लिए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कार्यक्रम का फिर से डेट निश्चित किया जाएगा। पीएम मोदी के आगमन को लेकर बेतिया हवाई अड्डा परिसर में तैयारियां जोर शोर से चल रही थी। लेकिन अचानक उनका बिहार दौरा टल गया है। हालांकि, कार्यक्रम टालने के वजह हुआ नहीं बताते। पहली बार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 13 जनवरी को तारीख को का ऐलान हुआ। इसके बाद 27 जनवरी को तिथि निर्धारित की गई। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री पूर्व चंपारण जिले के छपरा बहास आईओसीएल टर्मिनल मैदान में आने वाले थे, लेकिन बाद में बदलाव कर इसे 4 फरवरी किया गया। और कार्यक्रम स्थल में भी बदलाव किया गया है। पूर्व चंपारण जिला के छपरा बहास आईओसीएल टर्मिनल की जगह पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के बेतिया शहर के हवाई अड्डा मैदान परिसर में कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई थी। इंडियन ऑयल की परियोजना के शुभारंभ के साथ ही कई सड़क और पुल परियोजनाओं का भी पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले थे। पीएम मोदी एनएच-28बी को जोड़ने वाली रामगढ़वा,सुगौली और मोतिहारी आरओबी का उद्घाटन, सुगौली सेमरा में स्थापित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में उन्नयन कार्य की शुरुआत के साथ बेतिया दीघा एनएच कार्य का शुभारंभ,बेतिया पखनाहा तमकुही एनएच-727एएए का कार्यारंभ भी का भी कार्यक्रम भी शामिल था। बताया जाता है कि वो इस दौरान रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम तय था।