February 4, 2025

PM मोदी के खिलाफ अभद्र शब्द प्रयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज

पालीगंज। प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पालीगंज थाना में बुधवार की शाम भाजपा कार्यकर्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार दुल्हिन बाजार प्रखण्ड के राजीपुर गांव निवासी रवि कुमार भाजपा पार्टी में ओबीसी के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त है। जिसके मोबाइल में पालीगंज आसपास ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट आया। जब जानकारी लिया तो पता चला कि बहुजन समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रभारी दुल्हिन बाजार के बेल्हौरि गांव निवासी रामप्रवेश यादव ने इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है।जिससे नाराज रवि कुमार ने पालीगंज थाने पहुंचकर रामप्रवेश यादव पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed