भारत-चीन बाॅडर पर दीपावली मनाएंगे पीएम मोदी
पूरा देश आज दीपावली का त्योहार मना रहा है। पीएम मोदी भी दीपावली मनाते हैं लेकिन वे बेहद खास तरीके से दीपावली मनाते रहे हैं। एक बार फिर पीएम ने इस त्योहार के लिए सरहद को चुना है। यानि आज पीएम मोदी के दीपावली भारत-चीन बाॅर्डर पर जवानों के साथ मनेगी।
पीएम मोदी इस बार उत्तराखंड के हर्षिल बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. बता दें कि हर्षिल उत्तरकाशी सीमा पर फॉरवर्ड पोस्ट है. जो भारत-चीन सीमा से 45 किलोमीटर की दूरी पर है. प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत और सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.इसके अलावा पीएम मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन भी करेंगे. इसके लिए पीएम देहरादून पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वे केदारनाथ के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी केदारधाम में 2 घंटे बिताएंगे. पीएम मोदी केदार धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे. निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते केदारधाम में पीएम शिलान्यास और उद्घाटन नहीं कर पाएंगे.