February 24, 2025

दिल्ली सरकार का केंद्र पर बड़ा हमला, आतिशी बोली- बीजेपी कर रही केजरीवाल को मारने की साजिश

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले के बाद दिल्ली में सियासी युद्ध छिड़ गया है। आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला कराने की साजिश कराई जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो में खुलेआम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। इसके लिए उन्होंने कुछ फोटो कॉपी भी मीडिया के सामने पेश किये। मंत्री आतिशी ने कहा ‘बीजेपी और पीएम ने एक के बाद एक अरविंद केजरीवाल पर कोई ना कोई हमला करने की साजिश की। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। एक ऐसा मुकदमा जिसमें आज तक एक पैसा नहीं मिला। अरविंद केजरीवाल पर झूठा मुकदमा लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया। इसके बाद जब स्वाति मालीवाल के आरोप सरासर झूठ निकले तो अब बीजेपी अपना आखिरी दांव खेलने जा रही है वो अरविंद केजरीवाल पर हमला कराने की साजिश कर रहे हैं। आतिशी ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश की जा रही है, कल दिल्ली मेट्रो में बहुत ही महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक, पटेल नगर, कई मेट्रो ट्रेनों के अंदर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकियां लिखी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कैसा हो सकता है कि वो मेट्रो स्टेशन जिसका चप्पा-चप्पा सीसीटीवी के दायरे में है उन पर धमकियां लिखी जाएं, लेकिन फिर भी धमकियां लिखी गई और धमकी लिखने वाले को कोई ढूंढ भी नहीं रहा। आतिशी ने मेट्रो सुरक्षाकर्मियों पर भी सवाल उठाए।

You may have missed