बाढ़ में प्राइमरी स्कूल के छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे शिक्षक व विद्यार्थी

बाढ़ । नगर थाना क्षेत्र के काजीचक मोहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छत का प्लास्टर गिर गया, इसमें शिक्षक और विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। काजीचक मोहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालत पहले से ही जर्जर थी।

सोमवार को जैसे ही कुछ विद्यार्थी और प्रधानाचार्य स्कूल के बरामदे पर पहुंचे छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बच्चे और शिक्षक जान बचाकर विद्यालय से बाहर भागे।

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि वो अपने बच्चे को आज स्कूल छोड़ने आए थे, उसी दौरान उसके सिर पर प्लास्टर का कुछ टुकड़ा गिरा जिससे उन्हे चोटे भी आई हैं।

वहीं प्रधानाचार्य का कहना है कि हमने 13 साल से लगातार विभाग को इसकी लिखित शिकायत दी लेकिन अभी तक विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। विद्यालय में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

वहीं शिक्षक अनूप कुमार का कहना है कि हम लोग डरे-डरे विद्यालय आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं। और हमेशा यह आशंका बनी रहती है कि कब स्कूल का छत गिर जाए।

हम लोग और बच्चे बड़े हादसे के शिकार हो जाएं लेकिन विभाग लापरवाह बनी हुई है। और इस ओर कोई ध्यान विभाग की ओर से नहीं दिया जा रहा है। आज बड़ी घटना होते होते बची लेकिन जैसा हालात स्कूूल के हैं। कब तक हम लोग बचे रहेंगे।

You may have missed